WATCH: मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने एक पैर पर खड़े होकर मारा शानदार छक्का, Fan Boy ने भी एक पैर पर खडे़ होकर लपका बवाल कैच
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 2nd ODI) में 78 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 88 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच बाउंड्री के बाहर एक फैन बॉय ने मैथ्यू ब्रीत्ज़के का बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर आरोन हार्डी करने आए थे जिन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद ब्रीत्ज़के को गुड लेंथ पर डिलीवर करते हुए शरीर पर डाली।
इस गेंद के लिए मैथ्यू ब्रीत्ज़के पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने अपने एक पैर पर खड़े होकर गेंद को बैट के मिडिल से टाइम करते हुए बैकवर्ड स्क्वायर की तरफ हवाई यात्रा पर भेजा। ये एक बेहद ही दर्शनीय शॉट था जो कि ब्रीत्ज़के के बैट से टकराने के बाद सीधा बाउंड्री के बाहर गया और ऐसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ को पूरे छह रन मिले।
हालांकि इसी बीच बाउंड्री के पास भी एक अद्भूत नज़ारा तब देखने को मिला जब ब्रीत्ज़के के एक पैर पर खड़े होकर खेले गए कमाल के शॉट को एक फैन बॉय ने भी एक पैर पर खड़े होकर लपका। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि सोशल मीडिया पर फैंस के भी काफी पसंद की जा रही है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो मैके में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वो खबर लिखे जाने तक 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मेहमान टीम साउथ अफ्रीका मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने कितने रनों का स्कोर खड़ा करती है।
ऐसी है दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।