'उर्वशी हटाओ ऋषभ बचाओ', भारत-पाक मुकाबले के बीच ट्विटर पर अचानक ट्रोल हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस

Updated: Sun, Sep 04 2022 21:59 IST
Urvashi Rautela

भारत ने एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत दर्ज करने के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडियन टीम को सपोर्ट करने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंची हैं। लेकिन, मुकाबले के दौरान उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद अचानक उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड होना शुरू हो गया और फैंस लगातार ही कई सारे मीम शेयर करते हुए मस्ती करते नज़र आए।

जी हां, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच उर्वशी रौतेला की तस्वीरें ट्विटर पर खुब शेयर हुई। दरअसल, बीते समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के बीच काफी तनाव रहा है। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खुब खरी-खरी सुनाई है। ऐसे में अब इस अहम मुकाबले के दौरान उर्वशी की तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम की बारीश करनी शुरू कर दी है।

एक फैन ने मस्ती करते हुए लिखा, 'उर्वशी हटाओ ऋषभ बचाओ।' एक यूजर ने पंचायत वेब सीरीज के डॉलयाग का मीम शेयर करते हुए लिखा, 'गजब खराब व्यवस्था है।' एक अन्य यूजर ने तो तांत्रिक की तस्वीर पर उर्वशी का चेहरा पेस्ट कर दिया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस इंडियन टीम को सपोर्ट करने मैदान पर आईं हो, इससे पहले भी ग्रुप स्टेज के भारत पाकिस्तान मुकाबले में उर्वशी को कैप्चर किया गया था। वहीं बात करें अगर ऋषभ पंत की तो इस मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, लेकिन वह महज़ 14 रन बनाकर आउट हो गए। पंत का विकेट शादाब खान ने चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें