VIDEO: श्रेयस अय्यर ने जड़ा मॉन्स्टर सिक्स, स्टैंड में बैठी लड़की का रिएक्शन वायरल

Updated: Tue, Mar 15 2022 13:59 IST
Image Source: Google

IND vs SL 2022: भारत और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Pink Ball से डे नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूरी टीम 252 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन Shreyas Iyer(92) ने बनाए।

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली इनिंग में भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन इसी दौरान दूसरी तरफ से लगातार ही विकेट गिरते रहे। हालांकि, इसी बीच श्रेयस ने स्लाइलिश अंदाज में लंबा छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर का छक्का इतना शानदार था कि उसे देखकर स्टेडियम में बैठी एक फैन का मुंह तो खुला का खुला ही रह गया।

भारतीय पारी के 48वें ओवर में अय्यर ने धनंजय डी सिल्वा के ओवर की आखिरी बॉल पर आगे बढ़ते हुए गज़ब का छक्का लगाया, जो कि स्टेडियम की छत पर लगकर फैंस के बीच गिरा। जिसके बाद फैंस अय्यर के इस मॉन्स्टर सिक्स को काफी इन्जॉय करते हुए नज़र आए। इसी दौरान कैमरे में एक फीमेल फैन भी कैद हुई जो अय्यर के शॉट को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गई थीं।

बात करें अगर मैच की तो अय्यर के 92 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 252 रन बनाए। श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम के आठ खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है और दो विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें