'ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा', ग्लेन फिलिप्स का करिश्माई कैच जीत लेगा दिल; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jul 23 2023 14:47 IST
Image Source: Google

Glenn Phillips Catch, MPL 2023: ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) दुनियाभर के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक माने जाते हैं। न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी मैदान पर कई बार करिश्माई कैच करके क्रिकेट फैंस को हैरान कर चुका है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) के 11वें मुकाबले में फिलिप्स ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) का हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिलिप्स का यह कैच यूनिकॉर्न्स की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। मैदान पर आक्रमक बल्लेबाज फिन एलन बल्लेबाजी कर रहे थे। एलन ने गन गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन यहां वह गेंद पर मिस टाइम कर बैठे।

यह भी पढ़ें: आंद्रे रसल ने नॉर्खिया को दिखाया आईना, खतरनाक बीमर पर भी जड़ दिया चौका; देखें VIDEO

फिल एलन के बैट से टकराने के बाद अब गेंद हवा में थी जिस पर ग्लेन फिलिप्स ने निगाहें बनाई और कैच लपकने के लिए दौड़े। फिलिप्स उल्टा दौड़ रहे थे और इसी बीच उन्होंने आगे कूदते हुए एक करिश्माई कैच लपक लिया। यही वजह है अब हर कोई फिलिप्स के इस कैच की खूब तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़ें : बॉल से भी तेज भागे क्रिस गेल, कूदे-गिरे फिर भी हो गई गलती; देखें VIDEO

बात करें अगर इस मुकाबले की तो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद फ्रीडम की टीम ने 20 ओवर में 133 रन बनाए। इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को की टीम 19.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 103 रन बनाकर ऑल आउट हुई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें