Hardik Pandya ने उड़ाया अंपायर का मज़ाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार वीडियो

Updated: Tue, Sep 05 2023 11:13 IST
Image Source: Google

Hardik Pandya Viral Video: भारतीय टीम ने बीते सोमवार (4 सितंबर) को एशिया कप 2023 के पांचवें मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह बना ली है। यह मुकाबला भले ही इंडियन टीम ने जीता हो, लेकिन इस मैच के दौरान बारिश ने कई बार फैंस का मूड खराब किया। एशिया कप 2023 अब तक बारिश के कारण खूब प्रभावित रहा है। कैंडी में खेले गए हर मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिला है, लेकिन इसी बीच भारत और नेपाल के बीच खेले गए मैच में एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, यहां भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ग्राउंड अंपायर के साथ मस्ती करते नजर आए।

हार्दिक पांड्या ग्राउंड अंपायर की हंसी उड़ाते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। दरअसल, यह घटना नेपाली की इनिंग के दौरान घटी। 30वां ओवर खत्म होने के बाद बारिश होनी शुरू हुई, यहां अंपायर ने कवर्स बुलाने का फैसला किया। भारतीय टीम अभी मैदान पर ही थी और जैसे ही कवर्स मैदान पर आते तभी बारिश रुक गई। इसके बाद 35वां ओवर शुरू होने पर भी ऐसी ही घटना घटी।

अंपायर ने बारिश के कारण स्टंप गिरा दिये थे। नेपाल के बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटने गए थे, कवर्स भी मैदान पर आ ही चुके थे लेकिन तभी बारिश रुक गई। यहां हार्दिक पांड्या से रहा नहीं गया और वह अंपायर पर जोर-जोर से हंसते नजर आए। हार्दिक ने अंपायर की हालत देखकर उन्हें दिलासा देते हुए गले भी लगाया। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बता दें कि इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद नेपाली की टीम ने 48.2 ओवर में पूरी तरह आउट होने से पहले 230 रन बना दिये। भारतीय टीम को 231 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश ने खेल में फिर खलल डाला और DLS नियम के तहत भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रन बनाने का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर यह टारगेट हासिल करके टीम को जीत दिलवाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें