Naseem Shah पर भयंकर भड़के Haris Rauf, छोड़ा Virat Kohli का कैच तो लाइव मैच में दे दी गाली; देखें VIDEO

Updated: Mon, Feb 24 2025 18:11 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 6 विकेट और 45 बॉल रहते 242 रनों का लक्ष्य हासिल करके धूल चटाई। इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपने साथी खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) पर भयंकर तरीके से भड़के और उन्हें अपशब्द कहते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना भारतीय इनिंग के 11वें ओवर में घटी। यहां हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए अपना पहला ओवर करने आए थे और उन्होंने तीसरी ही बॉल पर ऑफ साइड की लाइन पर एक शॉर्ट गेंद डालकर विराट को फंसा लिया था।

विराट ने हारिस की गेंद पर अपने बैट का ऐज लगा दिया था जिसके बाद वो बॉल ऊंची हवा में उठ गई थी। ये गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ जा रही थी जहां पर नसीम शाह एक अच्छा डाइव लगाकर गेंद को लपक सकते थे। हालांकि यहां नसीम की तरफ से कैच पकड़ने की कोई भी कोशिश नहीं की गई और विराट कोहली को बड़ा जीवनदान मिल गया।

नसीम की ऐसी हरकत देख हारिस रऊफ बुरी तरह भड़क गए। वो विराट के विकेट का महत्व जानते थे, जिस वज़ह से अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर ही नसीम को भला-बुरा कहते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि अगर नसीम ये कैच लपकते तो विराट महज़ 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होते, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्होंने 111 बॉल खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत भी दिलवाई। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि नसीम की ये गलती पाकिस्तानी टीम को बहुत-बहुत मंहगी पड़ गई। बात करें अगर नसीम और हारिस की गेंदबाज़ी की तो ये दोनों ही बॉलर पूरे मैच में एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। नसीम ने 8 ओवर में 37 रन खर्चे, वहीं हारिस ने 7 ओवर में 52 रन लुटाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें