ENG vs IND 2nd Test: टीम इंडिया में हुई एक सरप्राइज एंट्री, नेट बॉलर बनकर जुड़ा पंजाब किंग्स का ये घातक गेंदबाज़
ENG vs IND Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 2 जुलाई से एबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का एक घातक गेंदबाज़ नज़र आया है।
जी हां, ऐसा ही है। यहां हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन बॉलर हरप्रीत बरार की। पंजाब किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हरप्रीत बरार का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो इंग्लैंड में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करते दिखे हैं। इस वीडियो में उनके साथ वाशिंगटन सुंदर को भी देखा जा सकता है।
आपको बता दें 29 वर्षीय हरप्रीत इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया की मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ये हो सकता है कि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के लिए एक नेट बॉलर के तौर पर आमंत्रित किया गया हो।
ये भी जान लीजिए कि उन्होंने अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है यानी वो अब तक देश के लिए अपना इंटरनेशऩल डेब्यू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि नेट्स में उनकी मदद से एजबेस्टन टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कुछ फायदा होता है या नहीं। फिलहाल ये जान लीजिए कि टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से 1-0 से पीछे है।
इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।