VIDEO: नहीं सुधरे Harshit Rana, दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज को OUT करके किया है 'फ्लाइंग किस' सेलिब्रेशन

Updated: Fri, Sep 06 2024 11:09 IST
Harshit Rana

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के यंग गन गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धमाल मचाने के बाद अब घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024)  में भी अपनी बॉलिंग से कहर बरपा रहे हैं। ये 22 साल का गेंदबाज़ दलीप ट्रॉफी में India D टीम का हिस्सा है और उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ही गज़ब की बॉलिंग की। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को भी आउट किया, लेकिन इसके बाद जो मैदान पर हुआ उसे देखकर ये झलक रहा है कि हर्षित राणा अब तक अपनी गलती से कुछ खास नहीं सीखे हैं।

दरअसल, India C के खिलाफ बॉलिंग करते हुए पारी के 7वें ओवर में हर्षित राणा ने ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ा विकेट चटकाया था। उनका कैच स्लिप में अथर्व टायडे ने पकड़ा था जिसके बाद गेंदबाज़ काफी खुश हो गया। यहां हर्षित ने अपनी आईपीएल वाली गलती दोहरा दी। दरअसल, वो गायकवाड़ को आउट करते ही इतना खुश हुए कि उन्होंने एक बार फिर मैदान पर अपना विवादित फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन कर दिया।

गौरतलब है कि इस सेलिब्रेशन के कारण हर्षित को आईपीएल के दौरान फाइन और बैन दोनों का ही सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद वो अब तक सुधर नहीं रहे हैं और बार-बार यही गलती दोहरा रहे हैं। आपको बता दें कि अगर वो ऐसा ही आगे भी करते हैं तो हो सकता है कि बीसीसीआई उनके खिलाफ एक बार फिर कोई एक्शन ले।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि बात करें अगर उनकी बॉलिंग की तो अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मैच में वो 12 ओवर कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने महज़ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। इन 12 में से हर्षित ने 5 ओवर मेडन डाले हैं। आपको बता दें कि India C अभी ऑल आउट नहीं हुई है। उनके पारी के दो विकेट बचे हैं, ऐसे में हर्षित के पास 5 विकेट अपने नाम करने का अच्छा मौका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें