Baba Aparajith ने मैदान पर किया बवाल, विवादित तरीके से आउट होने पर अंपायर से 5 मिनट तक की बहस

Updated: Thu, Aug 10 2023 11:21 IST
Baba Aparajith

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीजन 1 टूर्नामेंट में जॉली रोवर्स सीसी और यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर काफी बखेड़ा खड़ा हो गया। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान अंपायर ने जॉली रोवर्स सीसी के अनुभवी बल्लेबाज बाबा अपराजित को कैच आउट दिया, लेकिन यहां बल्लेबाज काफी निराश और नाराज नजर आए जिसके बाद उन्होंने काफी देर तक मैदान पर अंपायर और विपक्षी टीम से बहस की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मुकाबले में बाबा अपराजित 63 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। इस समय विपक्षी टीम के लिए हरि निशांत गेंदबाजी कर रहे थे। स्पिनर के ओवर की तीसरी गेंद पर यह पूरी घटना घटी। यह गेंद मैदान पर पड़कर खूब टर्न की और बल्लेबाज को चकमा देकर बैट के टकराकर फॉरवर्ड शॉट लेग पर खड़े खिलाड़ी के हाथों में चली गई।

अंपायर ने यहां बल्लेबाज को आउट दिया जिसके बाद बाबा अपराजित ने मैदान पर बवाल कर दिया। दरअसल, उनका मानना था कि बॉल फील्डर ने टप्पा पड़ने के बाद पकड़ा है जिस वजह से वह आउट नहीं हैं। बाबा अपराजित अपनी बात पर अड़े रहे और अंपायर के साथ विपक्षी टीम से बहस करते रहे, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला और अंत में बल्लेबाज को ही हार मानकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बता दें कि बीते समय में मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं घटी है। हाल ही में इंडियन महिला क्रिकेट टीम कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने भी बांग्लादेश दौरे के दौरान अंपायर द्वारा आउट दिये जाने पर नाराजगी जताई थी, वहीं दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी भी ऐसा कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें