Nashra Sandhu का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और स्टंप्स पर बैट मारकर हो गईं OUT; देखें VIDEO
Nashra Sandhu Hit Wicket Out: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के तीसरे मुकाबले में गुरुवार, 02 अक्टूबर को बांग्लादेश ने पाकिस्तान को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 38.3 ओवर में सिर्फ 129 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया। गौरतलब है कि इसी बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी नाशरा संधू (Nashra Sandhu) का ऐसा ब्रेन फेड हुआ कि वो खुद स्टंप्स पर बैट मारकर हिट विकेट आउट हो गईं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तान की इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ शोर्ना अख्तर करने आईं थी जिसकी दूसरी गेंद पर नाशरा संधू ने गेंद को छोड़ते हुए अपना बैट खुद ही स्टंप्स पर दे मारा। जब ये पूरी घटना घटी तब नाशरा संधू का रिएक्शन देखने लायक था जो कि अपनी बेवकूफी से पूरी तरह मायूस हो गई थीं।
जान लें कि खुद ICC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से नाशरा संधू के इस ब्रेन फेड मूमेंट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बता दें कि वो इस मुकाबले में 7 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकीं।
ये भी जान लीजिए कि कोलंबो में खेले जा रहे इस वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वो सिर्फ 38.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और उन्होंने ऑलआउट होने से पहले 129 रन जोड़े। टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 39 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कैप्टन फतीमा सना ने 33 गेंदों पर 22 रन जोड़े।
बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तो कोलंबो के मैदान पर शोर्ना अख्तर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सबसे कामियाब गेंदबाज़ साबित हुईं जिन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नाहिदा अख्तर और मारुफा अख्तर ने 2-2 विकेट झटके। इतना ही नहीं, निशिता अख्तरनिसी, फातिमा खातून और राबिया खान ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से अब बांग्लादेश को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 130 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): फरगना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबिया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।