रोकने से भी नहीं रुकेंगे आंसू! सोशल मीडिया पर Viral हुआ Ishan Kishan की माँ Suchitra Singh का बेहद ही इमोनशन VIDEO
Ishan Kishan Mother Suchitra Singh Emotional Video: 27 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्हें साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। ईशान की सेलेक्शन के बाद से ही उनके घर पर जश्न का माहौल है और इसी बीच उनकी माता सुचित्रा सिंह (Suchitra Singh) का एक बेहद ही भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में ईशान किशन की माँ सुचित्रा सिंह टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने बेटे ईशान किशन का चयन होने पर अपनी भावना जाहिर करती हैं। वो कहती हैं, "मैं तब पूजा कर रही थी और मेरे भगवान को देखकर आंसू निकले। मेरे बेटे ने बहुत मेहनत की है और उसे वो मिला।" उन्होंने आगे कहा, "भगवान ने माँ की सुनी है और जो मेहनत ईशान ने की, उसे सुना है।"
जान लें कि 27 साल के ईशान किशन भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापस आए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में झारखंड को लीड किया और फाइनल में हरियाणा के खिलाफ सेंचुरी ठोककर टीम को जीत दिलाई। इतना ही नहीं, वो SMAT में 10 इनिंग में 57.44 की औसत से 517 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 33 छक्के भी मारे। यही वज़ह है उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है।
बताते चलें कि ईशान किशन ने देश के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उनके पास 2 टेस्ट, 27 वनडे और कुल 32 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव है। जान लें कि ODI क्रिकेट में तो ईशान ने दोहरा शतक ठोकने का भी कारनामा किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बडे़ मंच पर खेलने का मौका मिलता है या नहीं। गौरतलब है कि फिलहाल वो टीम के सेकेंड विकेटकीपर हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।