Jake Fraser-McGurk ने करिश्मे को दिया अंजाम, बाउंड्री पर पकड़ा BBL 15 का बेस्ट कैच; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 12 2026 18:54 IST
Jake Fraser-McGurk Catch

Jake Fraser-McGurk Catch Video: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) का 33वां मुकाबला सोमवार, 12 जनवरी को ENGIE स्टेडियम में खेला गया था जहां सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम ने 15.2 ओवर में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ बारिश बाधित मुकाबले में 140 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत प्राप्त की। गौरतलब है कि मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम भले ही ये मुकाबला नहीं जीत सकी, लेकिन उनके युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी फील्डिंग से धमाल मचाकर कुछ ऐसे कैच पकड़े जिसने फैंस का दिन बना दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 23 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन कमाल के कैच पकड़े। इसी बीच उन्होंने बाउंड्री पर करिश्मा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान सैम बिलिंग्स का भी बेहद बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क का ये कैच सिडनी थंडर की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ये ओवर गुरिंदर संधु करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर सैम बिलिंग्स ने छक्का मारने की कोशिश में बॉल को डीप मिड विकेट की तरफ हवा में उड़ा दिया। 

सैम बिलिंग्स ने जब ये शॉट खेला तब उनका एक हाथ से बैट से छूट गया था और वो बॉल को मिडिल नहीं कर पाए थे। हालांकि इन सब के बावजूद एक समय ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के बाहर ही जाएगी, लेकिन दूसरी तरफ जब जेक फ्रेजर मैकगर्क ने खुद की तरफ गेंद आती देखी तो उनकी आंखें ही चमक गई। यहां पर ही मैकगर्क ने बाउंड्री पर अजूबा दिखाकर एक कमाल का कैच पकड़ा जिसका पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज़ सैम कोंस्टास का भी एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा था जिसका वीडियो भी BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर सिडनी थंडर के खिलाफ उनके बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की तो वो कुछ कमाल नहीं कर पाए और 9 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने BBL 2025-26 के पूरे सीजन में अब तक मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 8 मैचों में 15.12 की औसत से सिर्फ 121 रन ही जोड़े हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो फिलहाल बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें