'Catch of the Match', 20 साल के सुपरमैन ने गेंद लपककर बदली सुहानी कहानी; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 25 2022 10:59 IST
Big Bash League

Big Bash league: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां बीते शनिवार (24 दिसंबर) को होबार्ड हैरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला गया था। यह एक लो-स्कोरिंग मैच रहा जिसे होबार्ट ने 8 रनों से जीतकर अपने नाम किया। मैच भले ही होबार्ट ने जीता हो, लेकिन फैंस का दिल रेनेगेड्स के 20 वर्षीय खिलाड़ी जेक फ्रेजर ने एक सुपरमैच कैच पकड़कर अपने नाम किया। फ्रेजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Jake Fraser-McGurk Catch: यह घटना होबार्ट की पारी के 9वें ओवर में घटी। डेविड मूडी गेंदबाजी कर रहे थे और  शादाब खान ने उनके खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर जोरदार पुल शॉट लगाया था। यह गेंद हवा में थी जिसे देखकर सभी को लगा कि शादाब के खाते में छह रन जुड़ने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए फ्रेजर ने चीते सी तेज दौड़ लगाई और फिर किसी शिकारी की तरह गेंद को बाउंड्री के ऊपर हवा में लपककर अंदर फेंक दिया। इतना ही नहीं बेहद कम समय में वह मैदान के अंदर आए और यह कैच पूरा कर लिया।

सैम बिलिंग्श भी हुए दीवाने: 20 वर्षीय फ्रेजर का कैच सिर्फ क्रिकेटप्रेमियों को ही पसंद नहीं आ रहा है, बल्कि इसे इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्श ने भी काफी इन्जॉय किया है। सैम बिलिंग्स ने ट्वीट करके फ्रेजर की तारीफ की। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'अविश्वसनीय कैच! खेल के इस Element (फील्डिंग) को प्यार करता हूं। कल्पना और शानदार कौशल। बहुत अच्छा।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इस मुकाबले की बात करें तो बैलेरीव ओवल में होबार्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद हेरिकेंस की पूरी टीम 18 ओवर में महज़ 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रेनेगेड्स को एक छोटा टारगेट मिला था, लेकिन वह इसे हासिल करने में नाकाम रहे। रन चेज के दौरान रेनेगेड्स की टीम 19.2 ओवर में 114 रन बनाकर आउट हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें