VIDEO: बुमराह की बाउंसर पर औंधे मुंह गिरे छोटे से पृथ्वी, फिर ईशान किशन ने लपका 'सुपरमैन कैच'
आईपीएल 2022 का 69वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद डीसी का टॉप ऑर्डर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहा। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज तर्रार बाउंसर पर पृथ्वी शॉ का शिकार किया जिसके दौरान विकेट के पीछे ईशान किशन ने सुपरमैन अंदाज में शानदार कैच लपका।
इस हाई प्रेशर मैच में डीसी ने अपने शुरुआती 3 विकेट पावरप्ले के दौरान महज़ 31 रनों तक ही गंवा दिए थे। टीम के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अच्छी लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन वह भी सिर्फ 24 रनों की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह के घातक बाउंसर पर अपना विकेट खो बैठे।
ये घटना डीसी के पारी के छठे ओवर की है। दिल्ली की टीम अपने दो बड़े विकेट गंवा चुकी थी और मैदान पर पृथ्वी और ऋषभ की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। शॉ एक तरह से बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बुमराह की बॉल भी पिच पर पड़ने के बाद काफी अच्छी तरह से निकल रही थी। ऐसे में बुमराह ने पृथ्वी के सामने अपनी स्पेशल गेंद बाउंसर का इस्तेमाल किया और चौथी गेंद पर उन्हें पूरी तरह भौचक्का कर दिया।
बुमराह की बाउंसर पिच पर पड़ने के बाद काफी तेजी से पृथ्वी तक पहुंची थी जिस पर बल्लेबाज़ को बिल्कुल भी रूम नहीं मिला। यही वज़ह थी जिस कारण पृथ्वी इस गेंद पर अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधी विकेटकीपर के पास पहुंची और ईशान किशन ने वहां शानदार कैच लपक लिया। इस दौरान पृथ्वी औंधे मुंह जमीन पर भी गिरे नज़र आए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरूरी है, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का सफर खत्म हो चुका है। लेकिन अगर यह मैच मुंबई जीत जाता है तो इसका रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को होगा और वह क्वालीफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़े: विराट या रोहित, कौन हैं रवि शास्त्री की पसंद; पार्टी बॉय को जवाब सुनकर रह जाओगे हैरान