Aiden Markram की हुई सिट्टी पिट्टी गुम, Jasprit Bumrah ने रफ्तार के बवंडर से उड़ाए डंडे; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 22 2025 12:24 IST
Jasprit Bumrah Bowled Aiden Markram In Guwahati Test

Jasprit Bumrah Bolwed Aiden Markram Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्कराम (Aiden Markram) 81 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि एडेन मार्कराम का विकेट भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा मेहमान टीम की इनिंग के 27वें ओवर में देखने को मिला जो कि जसप्रीत बुमराह का दिन का सातवां ओवर था। यहां जस्सी ने अपनी पांचवीं गेंद स्टंप्स को टारगेट करते हुए डिलीवर की जो कि पिच से टकराने के बाद बेहद ही तेजी से एडेन मार्कराम की तरफ गई। इसके बाद होना क्या था, अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने गेंद को डिफेंड करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह असफल रहे और गेंद उन्हें चकमा देते हुए बैट के ऐज से लगने के बाद सीधा स्टंप्स से जा टकराई।

स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि इस तरह आउट होने के बाद एडेन मार्कराम खुद से नाराज़ हो जाते हैं और जोर से चिल्लाकर अपने विकेट का शोक मनाते हैं। बताते चलें कि टेस्ट क्रिकेट में एडेन मार्कराम भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 217 गेदों पर 26.75 की औसत से सिर्फ 107 रन बना पाए हैं और 4 बाहर आउट हुए हैं।

बात करें अगर गुवाहाटी टेस्ट की तो यहां मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी जिसके बाद खबर लिखे जाने तक उन्होंने 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन जोड़ लिए हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें