WATCH बुमराह ने 19वें ओवर की यादगार गेंदबाजी को लेकर बताई कहानी, कैसे कर पाया इतनी अच्छी गेंदबाजी
25 फरवरी। पहले टी-20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर हर किसी को हैरान कर दिया।
बुमराह ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के द्वारा किया गया 19वां ओवर हाइलाइट्स रहा जिसने क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया।
19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए और केवल 2 रन ही खर्च किए। ऐसे में अपने इस यादगार ओवर को लेकर बुमराह ने बयान दिया है और कहा है कि उन्हों क्रिज के व्यवहार के अनुसार शुरूआती 4 गेंद पर बैकऑफ लेंथ की थी।
वहीं पांचवां गेेंद उन्होंने बल्लेबाज को अंत तक देखने की रणनीति अपनाई थी कि बल्लेबाज आखिर में शॉट खेलने के लिए क्या प्लान करता है।
बुमराह ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को देख लिया था कि आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में मैंने शॉर्ट गेंद की जिसके कारण पुल शॉट खेलने पर धोनी ने उनका कैच लपक लिया।
इसके बाद जब आखिरी गेंद करना था तो मैंने कप्तान कोहली और रोहित से इस बारे में बात की और सभी ने मुझे अपनी स्ट्रेंथ यॉर्कर गेंद करने को कहा। जिसके बाद मैंने आखिरी गेंद यॉर्कर की और नाथन कल्टर नाइल बोल्ड हो गए।
हालांकि बुमराह ने कहा कि हम मैच नहीं जीत पाए लेकिन अपनी वापसी में ऐसी गेंदबाजी करना अच्छा अनुभव रहा। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि दूसरे टी-20 में गलतियों से सीखकर खेलेंगे और जीतने की भरसक कोशिश करेंगे।