4 ओवर 9 रन 4 विकेट, 14 करोड़ के रिचर्डसन ने IPL से पहले मचाया धमाल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 19 2022 16:05 IST
Jhye Richardson

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ झाई रिचर्डसन बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में रिचर्डसन ने BBL में सिडनी सिक्सर के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने अपने 4 ओवर में बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 9 रन खर्चे और विपक्षी टीम के चार विकेट चटकाए थे। उनका यह प्रदर्शन आईपीएल ऑक्शन से पहले आया है ऐसे में इसका रिचर्डसन को खूब फायदा हो सकता है।

1.5 करोड़ है बेस प्राइस: आगामी आईपीएल सीजन काफी करीब है। टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन होना है जिसमें रिचर्डसन ने अपना नाम भेजा है। रिचर्डसन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है ऐसे में अब बीबीएल में उनका प्रदर्शन देखकर फ्रेंचाइजी उन्हें अपने रेडार में रखना चाहेगी। अब तक इस 26 वर्षीय गेंदबाज़ ने 2 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.37 का रहा है।

14 करोड़ में था पंजाब किंग्स ने खरीदा: साल 2021, आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने झाई रिचर्डसन पर बड़ी बोली लगाई थी। युवा ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ को PBKS ने पूरे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। रिचर्डसन ने 3 मैचों में महज़ तीन विकेट ही चटकाए थे और इस दौरान उन्होंने 10.63 की इकोनॉमी से रन खर्चे थे, लेकिन समय के साथ अब रिचर्डसन बेहतर नज़र आ रहे हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

23 दिसंबर को होगा ऑक्शन: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर शुक्रवार को होगा। ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, 10 फ्रेंचाइजी मिलकर सिर्फ 87 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन 87 खिलाड़ियों में से एक झाई रिचर्डसन होते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें