नहीं सुधर रहे Joe Root! मुल्तान टेस्ट में जैक लीच के सिर पर बॉल रगड़कर चमकाई; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 15 2024 14:58 IST
Joe Root And Jack Leach Video

Joe Root And Jack Leach Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, ये वीडियो जो रूट (Joe Root) और जैक लीच (Jack Leach) का है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

England Cricket ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो फैंस के साथ साझा किया है जिसमें जो रूट अपने साथी खिलाड़ी जैक लीच के सिर पर बॉल रगड़कर उसे चमकाते नज़र आए हैं। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी रूट कई बार जैक लीच के सिर पर बॉल रगड़कर उसे चमकाते कैमरे में कैद हुए हैं।

ये भी जान लीजिए कि कोविड महामारी फैसले के बाद से ही क्रिकेट नियमों में बदलाव करके ये साफ कर दिया गया है कि अब कोई भी खिलाड़ी अपने थूक यानी सलाइवा से बॉल को साफ नहीं कर सकता। यही वजह है क्रिकेट फील्ड में अब क्रिकेटर्स बॉल को चमकाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। जो रूट ने भी ऐसा करने के लिए अपना खास तरीका ढूंढ़ा है और वो जैक लीच के सिर पर बॉल रगड़कर ऐसा करते हैं। फैंस को रूट का ये अंदाज काफी पसंद आता है जिस वजह से इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी हैं टीमें:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें