Mohammad Rizwan की अपने CPL डेब्यू में हुई फजीहत, स्पिनर की सीधी बॉल पर हो गए Bowled; देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 22 2025 15:25 IST
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Video: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को अपना CPL डेब्यू किया जहां वो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम के लिए खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप हुए। गौरतलब है कि अपने CPL  डेब्यू मैच में मोहम्मद रिज़वान सिर्फ 6 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 3 रन बनाकर एक स्पिनर की सीधी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

दरअसल, ये पूरी घटना सेंट किट्स की इनिंग के छठे ओवर में घटी। बारबाडोस रॉयल्स के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर मोहम्मद रिज़वान घुटने पर बैठकर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए।

गौरतलब है कि यहां जोमेल वारिकन ने ऑफ स्टंप की लाइन पर पिच करवाते हुए एक बेहद ही धीमा गेंद डाला था जिसे मोहम्मद रिज़वान बिल्कुल भी समझ नहीं सके और यहां चकमा खाते हुए क्लीन बोल्ड हो बैठे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।

बता दें कि मोहम्मद रिज़वान के लिए बीता समय कुछ खास नहीं रहा है और मौजूदा समय में तो वो पाकिस्तान की टी20 टीम में भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टी20 स्क्वाड घोषित की थी जिसमें भी मोहम्मद रिज़वान का नाम नहीं था। उन्होंने साल 2024 के दिसंबर के महीने में अपने देश के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था जिसके बाद से उन्हें वहां जगह नहीं मिली है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर CPL 2025 के आठवें मुकाबले के नतीजे की तो वार्नर पार्क के मैदान पर बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम सिर्फ 18.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 162 रनों पर ऑल आउट होते हुए ये मुकाबला 12 रनों से हार बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें