सावधानी हटी दुर्घटना घटी, Jonny Bairstow का रन आउट देखकर टूट जाएगा क्रिकेट फैंस का दिल ; देखें VIDEO
Jonny Bairstow Run Out: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी दूसरी इनिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो से एक बड़ी इनिंग की उम्मीद थी, लेकिन यहां मुकाबले के पांचवें दिन मैदान पर बेयरस्टो के साथ एक ऐसी अजीबोगरीब घटना घटी जिसे शायद ही अब यह इंग्लिश खिलाड़ी कभी अपनी जिंदगी में भूला सकेगा। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में बेयरस्टो का ब्रेन फेड हुआ जिसके बाद वह रन आउट हो गए।
यह घटना इंग्लिश इनिंग के 52वें ओवर में घटी। मैदान पर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे कैमरून ग्रीन। ग्रीन ने ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो को शॉर्ट बॉल से डराना चाहा जिसे इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ने का फैसला किया। बेयरस्टो यहां सफल भी हुई, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ दुर्घटना घट गई।
दरअसल, जब गेंद बेयरस्टो को छोड़ते हुए विकेटकीपर के पास गई तब बेयरस्टो काफी रिलेक्स हो गए। यहां उन्होंने बिना समय गंवाए क्रीज छोड़ने का फैसला किया। यही वह समय था जिसका विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने फायदा उठाया। कैरी ने बल्लेबाज़ को क्रीज छोड़ता देख तुरंत स्टंप को निशाना बनाया और गेंद मारकर बेल्स गिरा दिये।
यह देखकर जॉनी बेयरस्टो के होश उड़ गए। उनके चेहरे का रंग गायब हो गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम खुशी से झूम उठी। अंपायर भी हैरान थे जिसके बाद थर्ड अंपायर से मदद ली गई। थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखा जिसके बाद बेयरस्टो को बड़ी स्क्रीन के जरिए आउट करार देने का फैसला सामना आया। बेयरस्टो महज 22 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read: Live Scorecard
यह इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन इंग्लिश फैंस की उम्मीदें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। मैदान पर कप्तान बेन स्टोक्स टिके हुए हैं। स्टोक्स इंग्लिश टीम के लिए शतक ठोक चुके हैं। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांच फिलहाल बरकरार है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन है। यहां से मेजबानों को मैच जीते के लिए 83.1 ओवर में 128 रन बनाने होंगे।