स्पिरिट ऑफ गेम ? जॉनी बेयरस्टो का ये वीडियो देखकर खुल जाएगी इंग्लिश फैंस की आंखें

Updated: Tue, Jul 04 2023 15:34 IST
स्पिरिट ऑफ गेम ? जॉनी बेयरस्टो का ये वीडियो देखकर खुल जाएगी इंग्लिश फैंस की आंखें
Jonny Bairstow

Jonny Bairstow Run Out: लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे से चतुराई दिखाकर इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में बेयरस्टो को महज 10 रनों के स्कोर पर रन आउट करके पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो के आउट होने के बाद इंग्लिश फैंस काफी नाराज नज़र आए। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को चीटर कहा गया, वहीं एमसीसी मेंबर्स तक ने लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में मेहमान टीम के खिलाड़ियों को भला बुरा कहा।

इंग्लिश मीडिया से लेकर फैंस तक हर कोई स्पिरिट ऑफ गेम की बात कर रहा है। इंग्लिश प्रशंसकों का मानना है कि एलेक्स कैरी को इस विवादित तरीके से बल्लेबाज़ को आउट नहीं करना चाहिए था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो इंग्लैंश फैंस की आंखें खोलकर उन्हें चुप होने पर मजबूर कर देगा।

जी हां, यह वीडियो है जॉनी बेयरस्टो का। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ही विकेटकीपिंग कर रहे हैं और लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसी घटना घटी जो यह साबित करती है कि मैच के पांचवें दिन एलेक्स कैरी ने जो किया, अगर वहां बेयरस्टो विकेटकीपर के तौर पर खड़े होते तो वो भी ऐसा ही करते।

महज 5 सेंकेड के वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इसी बीच जेम्स एंडरसन की एक गेंद को लाबुशेन छोड़ देते हैं। यहां विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में गेंद पहुंचती है और वह तुरंत बल्लेबाज़ को हरकत करता देख स्टंप को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि वह यहां सफल नहीं होते।

Also Read: Live Scorecard

जॉनी बेयरस्टो के रिएक्शन से यह साफ है कि जो भी एलेक्स कैरी ने एक विकेटकीपर के तौर पर लॉर्ड्स के मैदान पर पांचवें दिन किया, वह कतई गलत नहीं था। नियम के अनुसार यह बिल्कुल सही है। हालांकि इस घटना पर अब दो गुट बन चुके हैं। एक का मानना है कि बेयरस्टो आउट थे, वहीं एक लगातार स्पिरिट ऑफ गेम की दुहाई देकर बेयरस्टो के साथ ऑस्ट्रेलिया ने गलत किया यह कह रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें