ENG vs AUS, 1st Test: जोश हेजलवुड ने लगाई Bazball पर ब्रेक, बेन डकेट को सस्ते में पवेलियन भेजा

Updated: Fri, Jun 16 2023 17:05 IST
ENG vs AUS, 1st Test: जोश हेजलवुड ने लगाई Bazball पर ब्रेक, बेन डकेट को सस्ते में पवेलियन भेजा (Image Source: Google)

ENG vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड बीते समय में चोटिल होने के कारण काफी परेशान नज़र आए। अपनी इंजरी की वजह से हेजलवुड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन अब एक बार फिर हेजलवुड ने मैदान पर वापसी की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हेजलवुड को बैक करके गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की जगह एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मैच में जोश हेजलवुड ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलवाई। जी हां, मैदान पर हेजलवुड ने कमाल की वापसी करते हुए इंग्लैंड के आक्रमक बल्लेबाज़ बेन डकेट का विकेट झटका है। इस गन गेंदबाज़ ने इंग्लिश इनिंग के चौथे ओवर में डकेट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेन डकेट 10 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि बीते समय में बेन डकेट बेहद शानदार फॉर्म में नज़र आए हैं। डकेट ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 178 गेंदों पर 182 रनों की तूफानी पारी खेली थी। यही वजह है इस इंग्लिश बल्लेबाज़ का विकेट हासिल करके अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को थोड़ी राहत मिली होगी। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम अपने चित परिचत अंदाज में क्रिकेट खेल रही है। जी हां, हम बैकबॉल क्रिकेट की बात कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश टीम अपनी पहली इनिंग में कितना स्कोर खड़ा कर पाती है।

इंग्लैंड टीम - बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलिया टीम - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें