WATCH: Kaleemullah ने हवा में मारे लात-घूंसे! OMAN के बॉलर ने डेविड वॉर्नर को किया था OUT
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान (AUS vs OMN) के बीच खेला गया था जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 51 बॉल पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच ओमान के 33 वर्षीय पेसर कलीमुल्लाह (Kaleemullah) ने वॉर्नर को आउट किया जिसके बाद वो आक्रमक सेलिब्रेशन करते नज़र आए। कलीमुल्लाह इतना खुश हो गए थे कि उन्होंने अपना आपा ही खो दिया और हवा में लात-घूंसे मारते कैमरे में कैद हुए।
ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। वॉर्नर ने एक छोर संभालकर ऑस्ट्रेलिया और अपनी इनिंग को आगे बढ़ाया था। वो अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे ऐसे में उन्होंने कलीमुल्लाह को टारगेट करते हुए शॉट खेलने का फैसला किया। उन्होंने ओमान के बॉलर की पांचवीं बॉल पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वो बैट को बेहतर तरीके से बॉल के साथ कनेक्ट नहीं कर पाए।
ये बॉल हवा में गया, लेकिन बाउंड्री को पार नहीं कर सका और शोएब खान ने कैच लपक लिया। वॉर्नर आउट हो चुके थे और कलीमुल्लाह के लिए ये मैच का पहला विकेट था। ऐसे में वो काफी ज्यादा ही खुश हो गए और उन्होंने वॉर्नर को भड़कीला सैंड ऑफ दिया। वो हवा में लात-घुंसे मारते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें ऐसे सेलिब्रेशन के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो केनिंग्सटन ओवल में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिंस के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 164 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी और ये मैच 39 रनों के अंतर से हार गई।