VIDEO: CSK के लिए खेलना चाहती है इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, आर अश्विन के सामने खोला राज

Updated: Tue, Aug 31 2021 08:59 IST
Image Source: Google

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है। लगभग हर खिलाड़ी का यह सपना है कि वो इस टीम और खासकर धोनी की कप्तानी में क्रिकेट खेले।

इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस का है। क्रॉस ने हाल ही में भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को एक खास इंटरव्यू देते हुए कई दिलचस्प बातें की।

उन्होंने इस दौरान कहा कि वो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है और अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से खेलना चाहती है।

अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चेन्नल पर बात करते हुए केट क्रॉस ने कहा,"महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से मैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट और फॉलो करती हूं।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा,"महिलाओं के आईपीएल में मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करूंगी।"

क्रॉस ने कहा कि आईपीएल के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है कि वो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखा सके। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के लिए क्रिकेट धर्म से कम नहीं है और वो इसको बेहद करीब से देखती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें