KL Rahul 2.0, मॉन्स्टर छक्का जड़कर बॉल को पहुंचाया होलकर स्टेडियम के बाहर; देखें VIDEO

Updated: Sun, Sep 24 2023 17:06 IST
KL Rahul

KL Rahul Six: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार (24 सितंबर) को खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का तूफान देखने को मिला। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने शतक भी जड़े। ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया को गिल और अय्यर का विकेट मिला तब सभी को ऐसा लगा जैसे अब भारत की इनिंग धीमी हो जाएगी, ऐसे कप्तान केएल राहुल के यहां कुछ अलग ही प्लान थे।

केएल राहुल को अकसर ही उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन होलकर स्टेडियम में जैसे ही वो बल्लेबाजी करने आए उन्होंने दूसरी ही गेंद पर एक लंबा छ्क्का जड़ दिया। वह यहां पह ही नहीं रुके और उन्होंने अपनी बाजुओं की ताकत दिखाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का मारा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

दरअसल, राहुल का यह छक्का भारतीय इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। केएल राहुल ने ओवर की तीसरी गेंद पर एक कड़क पुल शॉट खेलकर गेंद को होलकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया था जिसके बाद अंपायर को एक नई गेंद मंगवानी पड़ी। राहुल का यह छक्का 94 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा था। बता दें कि खबर लिखे जाने तक राहुल 19 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़कर कुल 36 रन बना चुके हैं। भारत का स्कोर 37 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन हो गया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारत 400 का आंकड़ा बना पाता है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें