6,4,6,4,6: LSG के धाकड़ बल्लेबाज़ काइल मेयर्स का गरजा बल्ला, बांग्लादेशी खिलाड़ी को एक ओवर में ठोक डाले 26 रन
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) बांग्लादेश में BPL 2024 खेल रहे हैं जिसके एलिमिनेटर मैच में मेयर्स का बल्ला जमकर गरजा है। ये मैच सोमवार (26 फरवरी) को चट्टोग्राम वाइकिंग्स और फॉर्च्यून बरिशल के बीच खेला गया था जिसमें मेयर्स ने महज 26 गेंदों पर 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के ठोककर तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी शुवागाता होम (Shuvagata Hom) को एक ओवर में ही 26 रन ठोक डाले।
काइल मेयर्स का रौद्र रूप फॉर्च्यून बरिशल की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर चट्टोग्राम वाइकिंग्स के लिए कप्तान शुवागात होम करने आए थे। शुवागात एक विकेट चटका चुके थे, ऐसे में उन्हें लगा था कि वो मेयर्स का भी बड़ा विकेट झटक सकते हैं लेकिन उनका पैंतरा उन पर काफी भारी पड़ गया।
शुवागात के ओवर में काइल मेयर्स ने पहली ही गेंद से अटैक किया और लगातार छक्के और चौके की बौछार करके रन बनाए। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके मारे जिसके दम पर उन्होंने अपनी टीम के लिए शुवागात के ओवर से पूरे 26 रन बटोर लिये। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं।
IPL में सुपर जायंट्स के लिए करेंगे कमाल
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि वेस्टइंडीज का ये धाकड़ ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा है। मेयर्स को सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। वो इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 13 मैच में खेल चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से लगभग 30 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 379 रन निकले हैं। वो आईपीएल में 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं वो अपनी गेंदबाजी से भी योगदान करने की क्षमता रखते हैं ऐसे में लखनऊ की टीम को एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी।