VIDEO: हारिस राऊफ को इंग्लिश खिलाड़ी ने मारा स्टेडियम पार छक्का, भड़के फैंस बोले- 'टेपिया हारिस'

Updated: Tue, Aug 06 2024 13:48 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जिसका 17वां मुकाबला बीते सोमवार (5 अगस्त) को वेल्श फायर (Welsh Fire) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के बीच सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़ में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय (Leur du Plooy) ने हारिस रऊफ को एक बवाल छक्का मारा जिसका वीडियो देखकर फैंस सोशल मीडिया पर हारिस को ट्रोल कर रहे हैं।

ल्यूस डु प्लॉय का ये सिक्स सदर्न ब्रेव की इनिंग की 44 गेंद पर देखने को मिला। हारिस ने एक लो फुल टॉस बॉल डिलीवर किया था जिसका फायदा उठाते हुए इंग्लिश खिलाड़ी ने सामने की तरफ जोरदार शॉट खेला। उन्होंने 93 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा था जिसके बाद वो बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई। यही वजह है फैंस ने हारिस को एक बार फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

फैंस हारिस को टेपिया हारिस कहकर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसी घटना पहली बार देखने को नहीं मिली है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी फैंस ने भी हारिस का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें टेपिया हारिस कहा है। दरअसल, पाकिस्तान में टेप बॉल काफी खेला जाता है जिस वजह से हारिस को भी इसी नाम से परेशान किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में यूएसए में भी द मेजर लीग टूर्नामेंट के दौरान फैंस ने विराट का नाम लेकर हारिस को चलते मैच के दौरान परेशान किया था।

ये जान लीजिए कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। सदर्न ब्रेव के खिलाफ भी उन्होंने कमाल की बॉलिंग की। हारिस ने 20 बॉल में से 11 बॉल डॉट फेंकी और सिर्फ 22 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। वो वेल्श फायर के लिए टूर्नामेंट में 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर इस मुकाबले की वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद जेम्स विंस की 73 रनों की पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने 100 बॉल पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में वेल्श फायर की टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच सदर्न ब्रेव ने 42 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें