'जैसा गुरु वैसा शिष्य' आंखों में आंखें डालकर ईशान किशन ने किया लिविंगस्टोन को आउट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 23 2023 14:09 IST
Cricket Image for 'जैसा गुरु वैसा शिष्य' आंखों में आंखें डालकर ईशान किशन ने किया लिविंगस्टोन को आउट; (Ishan Kishan)

Ishan Kishan Video: मुंबई इंडियंस के युवा स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को फॉलो करते हैं। ईशान भी एमएस धोनी की तरह एक विकेटकीपर बैटर हैं और धोनी को देखकर सीखते हैं। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में ईशान में धोनी की झलक देखने को मिली। इस मैच में उन्होंने विकेट के पीछे से विपक्षी टीम के सबसे आक्रमक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को स्टंप आउट किया।

यह घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। लियान लिविंगस्टोन 10 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और मुंबई इंडियंस के लिए यह ओवर करने आए थे अनुभवी गेंदबाज़ पीयूष चावला। एमआई के लिए यह बेहद जरूरी था कि वह लिविंगस्टोन का विकेट जल्द से जल्द हासिल करें क्योंकि वह वानखेड़े की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों के काल बन सकते थे।

हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और पीयूष चावला की चतुराई और ईशान किशन की बिजली सी तेजी के कारण लिविंगस्टोन अपना विकेट गंवा बैठे। पीयूष चावाल ने इस इंग्लिश बल्लेबाज़ को कदमों का सहारा लेता देख लेग स्टंप पर वाइड गेंद डिलीवर किया यहां लिविंगस्टोन फंस गए और मौका का फायदा उठाकर ईशान ने गेंद को कलेक्ट करके माही के अंदाज में स्टंप उड़ा दिये।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि इस साल ईशान काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट में 6 इनिंग में 141.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 170 रन बना चुका है। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ 215 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान अनलकी रहे और पहली गेंद पर आक्रमक अंदाज में छक्का लगाने की कोशिश में अपना कैच बाउंड्री पर खड़े फील्डर को थमा बैठे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें