Lockie Ferguson ने डाला रॉकेट यॉर्कर, Adil Rashid के उड़ गए तोते; देखें VIDEO

Updated: Mon, Aug 11 2025 12:23 IST
Lockie Ferguson

Lockie Ferguson Yorker Video: इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 10 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के खिलाफ 125 रनों का लक्ष्य 96 गेंदों पर हासिल करते हुए उन्हें 5 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने एक रॉकेट यॉर्कर डालकर आदिल राशिद (Adil Rashid) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरा नज़ारा नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 93वीं गेंद पर देखने को मिला। नॉर्दर्न की टीम के लिए आदिल राशिद और मोहम्मद आमिर के तौर पर आखिरी जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही थी, ऐसे में ट्रेंट रॉकेट्स के तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने तेज तर्रार यॉर्कर डालकर पारी को समाप्त करने का फैसला किया।

द हंड्रेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट से लॉकी फर्ग्यूसन का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो दाएं हाथ के खिलाड़ी आदिल राशिद को ऑफ स्टंप पर बेहद ही तेज और सटीक यॉर्कर मारते देखे जा सकते हैं।

लॉकी फर्गूयस की इस गेंद पर इंग्लिश खिलाड़ी कुछ खास हरकत भी नहीं कर पाता और देखते ही देखते क्लीन बोल्ड हो जाता है। आदिल राशिद ऐसे आउट होने के बाद पूरी तरह दंग रह जाते हैं और बैट के सहारे खड़े होकर अफसोस करते हैं। आप ये पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो। बता दें कि इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने 20 बॉल में सिर्फ 18 रन दिए और 1 विकेट चटकाया।

ऐसा रहा मैच का हाल

द हंड्रेड 2025 मेंस टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने हैरी ब्रूक (45) और ग्राहम क्लार्क (36) की पारियों के दम पर 100 बॉल पर 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए टॉम बैंटन (37), रेहान अहमद (31), जो रूट (20), और टॉम अलसोप (15) ने कुछ अच्छे रन बनाए जिसके दम पर रॉकेट्स की टीम ने 96 बॉल पर 125 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें