SL vs AUS 1st Test: किस्मत हो तो एंजेलो मैथ्यूज जैसी! विकेट पर लगा बॉल फिर भी नहीं हुए OUT; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 31 2025 11:48 IST
Angelo Mathews

Angelo Mathews Video: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 30 जनवरी को एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) पर किस्मत इस कदर मेहबान दिखी कि बॉल स्टंप पर लगा, लेकिन इसके बावजूद मैथ्यूज आउट नहीं हुए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका की पहली इनिंग के 8वें ओवर के दौरान घटी। मैदान पर एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर नाथन लियोन करने आए थे। यहां लियोन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर श्रीलंकाई बैटर एंजेलो मैथ्यूज को फंसा लिया जिसके बाद लियोन की गेंद मैथ्यूज को चमका देकर विकेट से टकराई।

मैदान पर ये सब होता देख सभी को लगा कि अब मैथ्यूज की पारी समाप्त होने वाली है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लियोन का बॉल स्टंप से टकराया जरूर, लेकिन यहां स्टंप के ऊपर रखे बेल्स नीचे ही नहीं गिरे। ये सब देख एक तरह जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के होश उड़ गए, वहीं दूसरी तरफ एंजेलो मैथ्यूज भी पूरी तरह हैरान नज़र आए। यही वजह है अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि कि मैथ्यूज को ये जीवनदार 7 रन के निजी स्कोर पर मिला था, लेकिन इसका वो बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि नाथन लियोन ने ही उनका शिकार किया और श्रीलंका की इनिंग में 9.3 ओवर में 7 रन के निजी स्कोर पर ही उन्हें आउट किया। बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने गाले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 154 ओवर खेलकर सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे और पारी घोषिण कर दी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बना पाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें