Lucknow Super Giants को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, Mayank Yadav ने फिर से शुरू कर दी है गेंदबाज़ी; देखें VIDEO
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है और इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, LSG के युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) जो कि 150 KPH की रफ्तार से बॉल डालते हैं, वो काफी हद तक अपनी बैक इंजरी से उबर चुके हैं और उन्होंने एक बार फिर नेट्स में गेंदबाज़ी करनी शुरू कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद LSG ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से 23 साल के मयंक यादव का एक 16 सेकेंड का वीडियो साझा करके फैंस को ये खुशखबरी दी है। इस वीडियो में मयंक बिना किसी परेशानी के बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। LSG ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मयंक यादव फिर से गेंदबाजी कर रहे हैं।"
IPL 2026 के लिए मिलेंगे इतने करोड़: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 23 साल के मयंक यादव पर कितना भरोसा दिखाया है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि उन्हें LSG की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 के लिए 11 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर रिटेन किया। आप ये जानकर भी हैरान हो जाओगे कि मयंक ने अब तक अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 विकेट झटके। उन्होंने साल 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और सीजन में 4 मैच खेलकर 7 विकेट चटकाए थे।
भारत के लिए T20I डेब्यू: 23 साल की उम्र में 11 करोड़ की आईपीएल सैलरी लेने वाले मयंक यादव सिर्फ LSG फ्रेंचाइजी नहीं, बल्कि भारतीय चयनकर्ताओं को भी प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। यही वज़ह है उन्हें छोटी उम्र और कम अनुभव के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल चुका है। जी हां, मयंक भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्होंने लगातार चोटिल होने के कारण अब तक कई मौके गंवाए भी हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करें कि मयंक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करें और LSG के साथ टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करें।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा स्क्वाड: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शिन कुलकर्णी, अवेश खान, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मयंक यादव, मोहम्मद शमी, मिशेल मार्श, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, शाहबाज़ अहमद, बल्लेबाज: अक्षत रघुवंशी, मुकुल चौधरी, जोश इंगलिस, वानिंदु हसरंगा, एनरिक नॉर्खिया, नमन तिवारी।