Temba Bavuma के भी उड़ गए तोते, Marco Jansen ने भागते हुए पकड़ा बेहद ही करिश्माई कैच; देखें VIDEO

Updated: Wed, Nov 26 2025 14:59 IST
Marco Jansen

Marco Jansen Catch: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) में धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ पूरे मैच में 93 रन और 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, इसी बीच मार्को ने अपनी फील्डिंग से कमाल करके दिखाया और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का ऐसा कैच पकड़ा कि अफ्रीकी टीम के कैप्टन टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के भी होश उड़ गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 64वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ केशव महाराज करने आए थे, वहीं दूसरी तरफ मैदान पर मेजबान टीम की आखिरी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने केशव महाराज की छठी गेंद पर हवाई शॉट खेला और सीधा छक्का जड़ने की कोशिश की।

यहां पर ही मार्को यानसेन का कमाल देखने को मिला। जान लें कि मोहम्मद सिराज अपने शॉट में इतनी पावर नहीं दे पाए थे कि बॉल बाउंड्री के बाहर चली जाए, ऐसे में मिड ऑन पर तैनात खिलाड़ी मार्को यानसेन ने गेंद की तरफ दौड़ लगाई और भागते हुए बाउंड्री के पास एक हाथ से बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा। यही वज़ह है मार्को का ये कैच देखकर साउथ अफ्रीकी की कैप्टन टेम्बा बावुमा के भी होश उड़ गए और वो पूरी तरह हैरान नज़र आए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर गुवाहाटी टेस्ट की तो यहां साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को उनकी दूसरी इनिंग में 140 रनों पर ऑल आउट किया और ये मुकाबला 408 रनों के बड़े अंतर से जीता। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को उनके घर पर मिली सबसे बड़ी हार है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से भारत को व्हाइट वॉश करके जीती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब किसी मेहमान टीम ने भारत को उनके घर पर टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया हो। इससे पहले साल 2024 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को घर पर 0-3 से हराया, वहीं साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने ही भारत में 0-2 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें