T20 WC खेलेंगे यशस्वी! सेंचुरी ठोकने के बाद रोहित शर्मा से बोली दिल की बात

Updated: Tue, Apr 23 2024 15:24 IST
T20 WC खेलेंगे यशस्वी! सेंचुरी ठोकने के बाद रोहित शर्मा से बोली दिल की बात (Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma)

इंडियन टीम के यंग ओपनिंग अटैकिंग बैटर यशस्वी जायसवाल कुछ समय से थोड़े बेरंग दिख रहे थे, लेकिन बीते सोमवार (22 अप्रैल) को यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सेंचुरी जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिये हैं। यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 60 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्के ठोककर नाबाद 104 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई जिसके बाद कहीं ना कहीं उनका टी20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का हो गया है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो यशस्वी बतौर ओपनर बैटर इंडियन टीम के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जा रहे हैं और इसी बीच अब राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा से राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले के बाद अपनी दिल की बात कहते नज़र आए।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक ठोकने के बाद भी यशस्वी संतुष्ट नहीं दिखे और मैच के बाद उन्होंने रोहित शर्मा से बात करते हुए उन्हें ये कहा कि 'मेरे लिए मैच जीतना जरूरी है और मुझे कुछ नहीं चाहिए।' यशस्वी के ये शब्द उनकी मानसिकता को दर्शा रहे हैं जो कि अपने पर्सनल माइलस्टोन की तरफ नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ अपनी टीम की जीत की तरफ रहती है। यही वजह है यशस्वी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

यशस्वी की सेंचुरी पर यशस्वी से ज्यादा खुश हुई हिटमैन

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक ठोका हो, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा यशस्वी की सेंचुरी पर उनसे ज्यादा खुश नज़र आए। जब इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी फिफ्टी पूरी की तब भी रोहित उनके लिए जमकर तालियां बजाते कैमरे में कैद हुए और फिर जब उन्होंने अपने शतक पूरा किया तब रोहित ने उन्हें गले लगा लिया।

Also Read: Live Score

यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से इंडियन टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो भारतीय टीम के भविष्य हैं यही वजह है रोहित उनकी फॉर्म के कारण चिंतित थे, लेकिन यशस्वी के बैट से रन निकलते देख रोहित शर्मा को काफी राहत मिली होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें