Team India को लगा डबल झटका! सिर्फ 2 रन बनाकर OUT हुए शुभमन गिल और साथ ले गए रिव्यू; देखें VIDEO
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब हुई है। आलम ये है कि भारतीय टीम के यंग सुपरस्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) जो कि गज़ब की फॉर्म में थे, वो 7 बॉल खेलकर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए और अपने साथ टीम का एक रिव्यू भी ले गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना भारतीय इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी करने आए थे जिन्होंने अपनी पांचवीं बॉल पर एक सनसनाता बॉल डालकर शुभमन गिल को फंसाया था। मैट हेनरी की ये बॉल सीधा शुभमन गिल के पैड पर लगी थी जिसके बाद अंपायर ने भी बैटर को आउट दे दिया।
हालांकि यहां शुभमन गिल पवेलियन लौटने से पहले एक और गलती कर बैठे। आपको बता दें कि उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा के साथ बात की थी, जिसके बाद उन्होंने DRS का इस्तेमाल करके अंपायर के फैसले को चैलेंज करके का मन बनाया। उन्होंने टीम इंडिया के एक रिव्यू का इस्तेमाल किया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने पूरी घटना को जांचा। गौरतलब है कि यहां पर भी टीम इंडिया के लिए कुछ नहीं बदला और गिल विकेट के सामने पाए गए। इसके बाद होना क्या था, थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट होने का फैसला दिया जिसके साथ ही टीम इंडिया को दूसरा झटका भी लगा और टीम का एक रिव्यू भी खराब हो गया।
टीम इंडिया की हालत खराब
दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने तीन विकेट गंवा चुकी है। खबर लिखे जाने तक शुभमन गिल के अलावा, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर महज़ 30 रन हुआ है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।