VIDEO: मेथ्यू वेड ने 192.85 की स्ट्राइक रेट से कर दी पिटाई, छक्का जड़कर गेंद को पहुंचाया था ग्राउंड के बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ मेथ्यू वेड इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते मंगलवार को लंदन स्पिरिट और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसे बर्मिंघम की टीम ने मेथ्यू वेड की विस्फोटक 81 रनों की पारी के दम पर जीता। इस मैच में मेथ्यू वेड ने ना सिर्फ अपनी टीम को सिंगल हैंडेड जीत दिलवाई बल्कि एक ऐसा छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो उठे।
दरअसल, इस मैच में लंदन स्पिरिट ने स्कोरबोर्ड पर 139 रन लगाए थे। बर्मिंघम की टीम को जीत दर्ज करने के लिए 140 रनों का टारगेट प्राप्त करना था, लेकिन उनकी शुरुआती बेहद ही निराशाजनक रही। बर्मिंघम ने महज़ 4 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। खराब शुरुआत के बाद भी टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही, लेकिन इसी बीच मेथ्यू वेड ने एक छोर को संभालकर अटैक करने का प्लान बनाया।
मेथ्यू वेड ने 42 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रन ठोके। इस मैच में वेड का बल्ला 192.85 की स्ट्राइक रेट से रन उगल रहा था, इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने नेथन एलिस को निशाने पर लेते हुए एक जोरदार शॉर्ट खेला। यह वाक्या 37वीं गेंद पर घटा। एलिस ने शॉर्ट गेंद डिलीवर की थी, जिस पर वेड ने पुल शॉट खेला। यह गेंद बल्लेबाज़ के मिडिल बैट से टकराई जिसके बाद वह सीधा मैदान की छत पर जाकर गिरी और फिर ग्राउंड से बाहर पहुंच गई।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला मेथ्यू वेड ने ही अपनी आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे की तरफ झुकाया था। इस मुकाबले में वेड ने 17 गेंदों पर 41 रन ठोककर टीम को जीत दिलवाई थी, जिसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था।