लॉर्ड शार्दुल के ओवर में बरसे मयंक अग्रवाल, 3 गेंदों पर जड़े 3 करारे चौके; देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 20 2022 21:19 IST
Image Source: Google

आईपीएल में बुधवार (20 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों ने पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। हालांकि इसी बीच पंजाब किंग्स के कप्तान ने डीसी के स्टार गेंदबाज़ लॉर्ड शार्दुल ठाकुर को आढ़े हाथों लिया और उनके ओवर में एक या दो नहीं बल्कि तीन करारे चौके लगाए।

दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ टॉस हराने के बाद पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी थी, जिसके दौरान मयंक अग्रवाल ने शार्दुल ठाकुर को निशाने पर लिया और उनके दूसरे ही ओवर में तीन चौके जड़ते हुए शिखर धवन के साथ खुब रन बटोरे।

ये घटना पंजाब किंग्स की पारी के तीसरे ओवर की है। शार्दुल ठाकुर अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। इससे पहले भी मयंक शार्दुल के खिलाफ आक्रमक रूख दिखा चुके थे और इस गेंदबाज़ के दूसरे ओवर में भी मयंक ने वैसा ही अंदाज बरकरार रखा। दरअसल कप्तान अग्रवाल ने शार्दुल के खिलाफ टीम की पारी को तेजी देते हुए बल्ला घुमाना शुरू किया और ओवर की पहली, चौथी और छठी गेंद पर तीन चौके लगा दिया। मयंक के इन शॉट के दम पर पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी ने इस क्वालिटी गेंदबाज़ के खिलाफ पूरे 14 रन बटोरे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस मैच में मयंक काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे और उन्होंने आउट होने से पहले 160 की स्ट्राइकरेट से चार चौके लगाते हुए 15 बॉल पर 24 रन बनाए लेकिन इसके बाद वह बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में बोल्ड होकर अपना विकेट गंवा बैठे। गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद पंजाब का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, जिसके बाद टीम अपनी पूरी पारी के दौरान ही काफी संघर्ष करती नज़र आई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें