LIVE MATCH में हुई कॉमेडी, Michael Bracewell ने बोल्ड होने के बाद मांगा DRS; देखें VIDEO
Michael Bracewell Video: मेजर लीग क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट (MLC 2025) के 14वें मुकाबले में मंगलवार, 24 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) को 47 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसमें MI के बैटर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) बोल्ड होने के बाद भी DRS की मांग करते नज़र आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा एमआई न्यूयॉर्क की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। माइकल ब्रेसवेल अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे जिन्होंने अपनी इनिंग की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बॉल मिस कर दिया।
इसके बाद होना क्या था रोमारियो शेफर्ड के हाथों से निकली ये गेंद सीधा स्टंप्स से जाकर टकराई और उसके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़कर नीचे गिर गए। ऐसा होता देख मैदानी अंपायर ने माइकल ब्रेसवेल को तुरंत आउट दे दिया और यही पर ही असल कॉमेडी शुरू हुई।
दरअसल, माइकल ब्रेसवेल को ये पता नहीं था कि वो बोल्ड हो चुके हैं, उन्हें लगा कि अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया है। ऐसे में उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेंज किया और DRS की मांग कर ली। हालांकि जैसे ही उन्होंने पीछे अपने विकेट को देखा तो वो समझ गए कि वो सच में आउट हो गए हैं, ऐसे में ब्रेसवेल खुद पर ही हंसे और वापस पवेलियन लौट गए। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऐसा रहा मैच का हाल
MLC 2025 के 14वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने कैप्टन मैथ्यू शॉर्ट (91) और जेक फ्रेजर मैकगर्क (64) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 246 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में एमआई के लिए क्विंटन डी कॉक (70) और मोनंक पटेल (60) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद एमआई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही जोड़ पाए और इस तरह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने ये मैच 47 रनों से अपने नाम कर लिया।