0,4,4,6,6,1: मिशेल ओवेन का बल्ला बना हथौड़ा, 25 साल के Liam Scott को एक ओवर में ठोके 21 रन; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 09 2026 17:54 IST
Mitchell Owen

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 09 जनवरी को मिशेल ओवन (Mitchell Owen) ने होबार्ट (Hobart Hurricanes) की टीम के लिए बेहद ही आक्रमक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की और सिर्फ 9 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके ठोककर 33 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच 24 साल के मिशेल ओवन अपनी पहली छह गेंद खेलते हुए विपक्षी तेज गेंदबाज़ लियाम स्कॉट (Liam Scott) के काल बन गए और उन्होंने एक ओवर में 21 रन ठोक डाले।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना होबार्ट हरिकेन्स की इनिंग के दूसरे ही ओवर में घटी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए यहां 25 साल के तेज गेंदबाज़ लियाम स्कॉट बॉलिंग करने आए थे जिनकी पहली गेंद डॉट होने के बाद मिशेल ओवेन ने सीधा छठा गेयर पकड़ लिया और अगली पांच गेंदों पर 2 चौके, 2 छक्के और एक सिंगल चुराकर पूरे 21 रन ठोके डाले।

BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडिया साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि मिशेल ओवल एडिलेड के बॉलर लियाम स्कॉट को एक ओवर में 21 रन ठोकने के बाद भी नहीं रुके और उन्होंने होबार्ट की इनिंग के तीसरे ओवर में इंग्लिश बॉलर ल्यूक वुड को भी शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद ल्यूक वुड ने यादगार वापसी की और मिशेल ओवेन को जेसन सांघा के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बताते चले कि 25 साल के मिशेल ओवन एक आक्रमक खिलाड़ी हैं जो कि अब तक 68 टी20 मैचों में 181 की स्ट्राइक रेट से 1228 रन और कुल 29 विकेट चटका चुके हैं। यही वज़ह है ऑस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला खिलाड़ी को आईपीएल 2026 के पंजाब किंग्स की टीम ने पूरे 3 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ऐसे में PBKS के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि मिशेल ओवल आईपीएल के आगामी सीजन में भी ऐसा ही प्रदर्शन करें जैसा फिलहाल BBL में कर रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: BBL सीजन 15 के 28वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने बिना किसी खिलाड़ी के अर्धशतक के 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राकर्स के लिए लियाम स्कॉट ने मैदान पर तबाही माचई और 58 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के ठोककर नाबाद 91 रन बनाए। हालांकि उनकी ये पारी पूरी तरह पानी में मिल गई क्योंकि उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन ही जोड़ पाई। इस तरह होबार्ट की टीम ने 37 रनों से ये मुकाबला जीतकर अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें