Mitchell Starc के सामने नहीं चली Travis Head की हीरोगिरी, IPL में दूसरी बार तोड़ा घमंड

Updated: Sun, Mar 30 2025 16:48 IST
Mitchell Starc के सामने नहीं चली Travis Head की हीरोगिरी, IPL में दूसरी बार तोड़ा घमंड
Mitchell Starc vs Travis Head

Mitchell Starc vs Travis Head: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) बेखौफ अंदाज में चौके-छक्के ठोककर रन बनाते हैं, लेकिन मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के सामने उनका संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। गौरतलब है कि IPL 2025 का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर मिचेल स्टार्क ही ट्रेविस हेड के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं।

जी हां, यहां एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने ही ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया है। ये नज़ारा सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। मिचेल स्टार्क पावरप्ले में ही अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आ गए थे जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने ओवर द विकेट से ट्रेविस हेड को एक शॉर्ट बॉल डिलीवर किया।

यहां ट्रेविस हेड स्टार्क की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से मारकर चौके के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन इसी कोशिश में वो गलती कर बैठे और वो बॉल उनके ग्लव्स से टकराकर सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई। इस तरह ट्रेविस हेड की पारी खत्म हुई और वो एक बार फिर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को आईपीएल में दूसरी बार अपना शिकार बनाया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वो कई दूसरे टूर्नामेंट्स में ये कारनामा कर चुके हैं।

मिचेल स्टार्क बनाम ट्रेविस हेड (आईपीएल)

इनिंग - 2
रन - 10
बॉल - 07
विकेट - 2 

ये भी जान लीजिए कि पावरप्ले में मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये तीन ओवर किए जिसमें उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट झटके। ट्रेविस हेड के अलावा उन्होंने ईशान किशन ओर नीतीश कुमार रेड्डी का भी विकेट झटका।

ऐसी है दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा वियान मुल्डर

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा त्रिपुराना विजय

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें