LIVE MATCH में भिड़े मोहम्मद रिज़वान और हर्षित राणा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इंडियन बॉलर को मार दी थी टक्कर; देखें VIDEO

Updated: Sun, Feb 23 2025 17:37 IST
LIVE MATCH में भिड़े मोहम्मद रिज़वान और हर्षित राणा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इंडियन बॉलर को मार दी थी
Image Source: Google

Mohammad Rizwan And Harshit Rana Video: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाए और मैदान पर खिलाड़ियों की भिड़ंत ना देखने को मिले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस बार भारत-पाकिस्तान मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की टक्कर हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिली। यहां मोहम्मद रिज़वान ने हर्षिता राणा के ओवर की आखिरी बॉल पर डीप स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। इसी बीच जब रिज़वान भागते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने हर्षित राणा को कंधे से मारा।

गौरतलब है कि यहां हर्षित पाकिस्तानी बैटर की ऐसी हरकत से पूरी तरह नाराज़ नज़र आए। उन्होंने रिज़वान को घूरते हुए अपना गुस्सा भी दिखाया। हालांकि उनके बीच कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई। दूसरी तरफ जिस तरीके से हर्षित ने रिज़वान को लुक दिया, उस वज़ह से सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 38 ओवर तक 5 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं। ये भी जान लीजिए कि सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिज़वान (46) आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं, वहीं अब आगा सलमान और खुशदिल शाह मैदान पर बैटिंग कर रहे हैं।

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें