दर्द सहकर रिज़वान ने दिया भारत को दर्द, फील्डिंग करते हुए बुरी तरह हो गए थे चोटिल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Sep 05 2022 09:37 IST
Cricket Image for दर्द सहकर रिज़वान ने दिया भारत को दर्द, फील्डिंग करते हुए बुरी तरह हो गए थे चोटिल; (Mohammad Rizwan)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने भारत के खिलाफ एशिया कप के राउंड-2 मुकाबले में 71 रनों की बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को बेहद ही खास जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। यूं तो रिज़वान बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उनकी पारी बेहद ही खास थी। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि फील्डिंग के दौरान रिज़वान बुरी तरह चोटिल हो गए थे और दर्द से कराहते नज़र आ रहे थे।

जी हां, पाकिस्तान की जीत के नायकों में से एक मोहम्मद रिज़वान ने चोटिल होने के बावजूद मैदान में पाकिस्तान के लिए लगभग 17 ओवर बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को जीत दिलवाई। बल्लेबाज़ी के दौरान मोहम्मद रिज़वान किसी वॉरियर की तरफ पेन किलर खाकर भारतीय गेंदबाज़ों को अपनी बैटिंग के दम पर पेन दे रहे थे।

बता दें कि भारतीय पारी के 15वें ओवर के दौरान रिज़वान अपनी टीम के लिए एक बाउंड्री बचाने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। यह ओवर हसनैन करने आए थे। उन्होंने दीपक हुड्डा को सरप्राइज करने के लिए छोटी गेंद फेंकी। यह गेंद पिच पर पड़कर काफी ऊंची उछली। गेंद बल्लेबाज़ के ऊपर से निकली और रिज़वान ने ऊंची कूद कूदकर बॉल को पकड़ना चाहा। लेकिन यह गेंद विकेटकीपर के ऊपर से निकल गई और जब रिज़वान जमीन पर लेंड हुए तब उनके शरीर को विशेषतौर पर पैर पर एक दर्दनाक झटका लगा।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

इसके बाद रिज़वान मैदान पर ही लेट गए और पाकिस्तान के फिजियो खिलाड़ी को देखने मैदान के अंदर दौड़कर आए। हालांकि यह चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं थी और रिज़वान ने एक बार फिर विकेटकीपिंग ग्लव्स संभाल लिए। पाकिस्तान की पारी के दौरान रिज़वान ने 139.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 6 चौके 2 छक्के भी लगाए। इस दौरान भी रिज़वान के चेहरे पर दर्द झलक रहा था, लेकिन उन्होंन पेन किलर खाकर विपक्षी टीम को पेन दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें