Mohammed Shami ने नेट्स में डाली सनसनाती बॉल, क्लीन बोल्ड हो गए Virat Kohli; देखें VIDEO
Mohammed Shami Bowled Virat Kohli Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहाते नज़र आएं हैं। खास बात ये है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी खूब अच्छी लय में दिखे हैं और उन्होंने नेट्स में बॉलिंग करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को क्लीन बोल्ड किया है।
जी हां, ऐसा हुआ है। ICC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से टीम इंडिया का एक वीडियो साझा किया है जिसमें सभी खिलाड़ी खूब प्रैक्टिस करते नज़र आए। इसी बीच विराट कोहली नेट्स में बैटिंग करते हुए मोहम्मद शमी का सामना करते दिखे, जिन्होंने एक सनसनाती बॉल डालकर इस दिग्गज बल्लेबाज़ को भौचक्का छोड़कर क्लीन बोल्ड कर दिया। गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने ये कहा था कि वो शमी की घातक बॉलिंग के कारण उन्हें नेट्स में खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।
मोहम्मद शमी का फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी
34 वर्षीय मोहम्मद शमी बीते समय में चोटिल होने के कारण काफी परेशान रहे हैं। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भी वो मैदान पर अपनी इंजरी के कारण पूरा दम नहीं दिखा पाए और थोड़ा संघर्ष करते दिखे। हालांकि अब उनकी फॉर्म को देखते हुए ये साफ है कि वो न्यूजीलैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami के पास टिम साउदी और अनिल कुंबले को पछाड़ने का मौका, IND vs NZ मैच में चटकाने होंगे सिर्फ इतने विकेट
आपको याद दिला दें कि पिछली बार जब ODI फॉर्मेट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का सामना हुआ था, तब उन्होंने साल 2023 में ODI वर्ल्ड का सेमीफाइनल खेला था। यहां मोहम्मद शमी बुरी तरह कीवी बल्लेबाज़ों पर बरसे थे और उन्होंने 9.5 ओवर बॉलिंग करके 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। ऐसे में शमी एक बार फिर अपना ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
ऐसा है मोहम्मद शमी का ODI रिकॉर्ड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर 34 वर्षीय मोहम्मद शमी के ODI रिकॉर्ड की तो वो टीम इंडिया के लिए अब तक 105 वनडे खेलकर 202 विकेट चटका चुके हैं। वो देश के लिए 200 विकेट पूरे करने वाले महज़ 8वें गेंदबाज़ हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने 64 टेस्ट में 229 विकेट और 25 टी20 में 27 विकेट भी झटके हैं।