T20 वर्ल्ड से पहले मोहम्मद शमी ने भरी हुंकार, बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Oct 02 2022 12:05 IST
Mohammed Shami

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। लेकिन, अब मोहम्मद शमी फिट नज़र आ रहे हैं और उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हुंकार भरते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में शमी बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखे हैं।

मोहम्मद शमी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से साझा किया। इस वीडियो में शमी कोविड से उभरने के बाद एक बार फिर नेट्स में वापसी करते देख रहे हैं। शमी ने गेंदबाज़ी करते हुए कई बार विकेटो पर सटीक निशाना भी साधा है। तेज गेंदबाज़ ने वीडियो के साथ एक छोटा सा मैसेज भी लिखा। उन्होंने चार शब्दों में कहा, 'सफर अभी जारी है।'

जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस : बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण बुरी तरह चोटिल हो गए है। बीसीसीआई ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप में बुमराह की उपलब्धता पर कोई  बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो मोहम्मद शमी बुमराह की परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11)

Also Read: Live Cricket Scorecard

स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर हुआ है चुनाव : बता दें कि टी-20 वर्ल्ड के लिए 15 सदस्य टीम के अलावा चार स्टैंडबाय प्लेयर्स को भी चुना गया है। मोहम्मद शमी इन्हीं चार खिलाड़ियों में से एक हैं। गौरतलब है कि शमी ने इंडियन टीम के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2021 यानि पिछले टी-20 वर्ल्ड में खेला था। लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइंटस के लिए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें