VIDEO: नंबर 1 पर भारी नंबर 2, देखें सिराज के सामने बाबर ने कैसे टेके घुटने

Updated: Sat, Oct 14 2023 17:06 IST
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Bowled Babar Azam: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम आमने-सामने है जहां आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार ओडीआई क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ और नंबर 2 गेंदबाज़ का आमना-सामना हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और भारतीय गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की।

इस मुकाबले में सिराज शुरुआत में थोड़े महंगे साबित हो रहे थे और उन्होंने अपने तीसरे ओवर तक 22 रन लुटा दिये थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने पहले अब्दुल्ला शफीक और फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को आउट करके मैदान पर वापसी की। जी हां, बाबर आजम को भी सिराज ने ही आउट किया। बाबर मैदान पर टिक चुके थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी जड़ दिया था, लेकिन इसके बाद अहमदाबाद के मैदान पर मियां मैजिक देखने को मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

सिराज भारत के लिए 30वां ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने बाबर आज़म को घुटने पर ला दिया। इस ओवर की चौथी गेंद सिराज ने एक तेज इनस्विंग डिलीवर फेंकी जो कि पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज को चकमा देते हुए ऑफ स्टंप से जा टकराई। बाबर आज़म जब तक अपना बल्ला नीचे लेकर आते तब तक वह अपना विकेट खो चुके थे। यही वजह है वह काफी निराश नजर आए। मोहम्मद सिराज ने बाबर को आउट करने के बाद काफी जोश के साथ जश्न मनाया और भारत को बड़ी सफलता मिली। सिराज और बाबर की जंग में आज नंबर 1 पर भारी नंबर 2 भारी रहा।

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपक), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

Pakistan : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें