Gus Atkinson के तो उड़ गए तोते, Mohammed Siraj ने रॉकेट यॉर्कर डालकर उखाड़ फेंका स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Mon, Aug 04 2025 17:25 IST
Image Source: Google

Mohammed Siraj Video: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने द ओवल टेस्ट में गज़ब की गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में पूरे 5 विकेट चटकाए। उन्होंने मुकाबले के आखिरी दिन सोमवार, 4 अगस्त को तो अपनी रफ्तार से तहलका ही मचा दिया और इंग्लिश टीम के तीन विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने इंग्लैंड की इनिंग का आखिरी विकेट भी चटकाया और गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा मेजबान टीम इंग्लैंड की इनिंग के 86वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लिश टीम के लिए मैदान पर आखिरी जोड़ी (गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स) बल्लेबाज़ी कर रही थी जिनके कंधों पर 7 रन बनाने की जिम्मेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपी जिन्हें भारत की जीत के लिए एक विकेट चटकाना था।

ऐसे में मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बैटर गस एटकिंसन को एक सटीक यॉर्कर मारने का प्लान बनाया। सिराज ने बिना किसी देरी के अपने ओवर की पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक यॉर्कर डिलीवर किया जो कि गोली की रफ्तार से इंग्लिश खिलाड़ी को चमका देकर सीधा टारगेट को लगा।

सोनी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मोहम्मद सिराज अपनी रफ्तार से एटकिंसन को चकमा देकर बोल्ड करते हैं और फिर पूरी टीम इंडिया खुशी से झूम उठती है। बता दें कि उन्होंने इस पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 367 रनों पर ऑल आउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने द ओवल टेस्ट 6 रनों से जीता और ये पांच मैचों की सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर खत्म की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें