क्या आपने देखा मियां मैजिक? Mohammed Siraj ने एक ही ओवर में हिला दी रूट और स्टोक्स की जड़ें; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 04 2025 16:20 IST
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम  में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। गौरतलब है कि उन्होंने दिन का अपना पहला ओवर करते हुए जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड इनिंग के 22वें ओवर में देखने को मिली। ये तीसरे दिन के खेल का दूसरा ओवर था जो कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज करने आए थे। यहां उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया और ओवर का तीसरा गेंद डालते हुए इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।

खास बात ये है कि जो रूट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने ओवर की अगली ही गेंद पर गज़ब की शॉर्ट बॉल करते हुए इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स को भी सरप्राइज किया। बता दें कि इस बॉल का बेन स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था और वो उस पर अपने बैट का किनारा लगाकर विकेटकीपर को कैच देते हुए जीरो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। इस घटना का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने भी साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम अपनी पहली इनिंग में 28 ओवर खेल चुकी है और उन्होंने 5 विकेट खोकर 123 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर वो भारत के द्वारा पहली इनिंग में बनाए गए 587 रनों के स्कोर से अभी भी 464 रन पीछे हैं।

टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें