'आंखें दिखाते रहे सिराज और मुस्कुराते रहे शांतो', वायरल हुआ स्लेजिंग का मज़ेदार VIDEO

Updated: Sat, Dec 17 2022 16:08 IST
Image Source: Google

IND vs BAN 1st Test: भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, चौथे दिन के खेले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शांतो को स्लेज करते कैमरे में कैद हुए। सिराज शांतो को उकसाकर उनसे गलती करवाना चाहते थे, लेकिन इस दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बिल्कुल शांत नज़र आया और सिर्फ मुस्कुराता रहा। यही वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह घटना मेजबान टीम की पारी के 34वें ओवर में घटी। बांग्लादेश बिना किसी नुकसान के 93 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुका था। भारतीय गेंदबाज़ बेबस और परेशान नज़र आ रहे थे, ऐसे में सिराज ने गेंदबाज़ी करते हुए वेल सेट बल्लेबाज़ शांतो को स्लेज करके परेशान करना चाहा। इस ओवर के दौरान वह लगातार शांतो को आंखें दिखाकर कुछ ना कुछ कहते रहे, लेकिन शांतो ने अपना आपा नहीं खोया और सिर्फ मुस्कान से गेंदबाज़ को जवाब दिया।

लिटन दास को किया था स्लेज: बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश के खिलाफ सिराज स्लेजिंग करते नज़र आए थे। मेजबानों की पहली पारी में तेज गेंदबाज़ ने लिटन दास को परेशान किया था। इस घटना के दौरान लिटन अपना आपा खो बैठे और दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई। बाद में सिराज ने लिटन को बोल्ड करके पवेलियन भेजा था।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: भारत बांग्लादेश पहले टेस्ट की बात करें तो यहां भारतीय टीम काफी आगे नज़र आ रही है। मेहमान जीत के काफी करीब हैं और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के 6 विकेट चटका चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 272 रन पर 6 विकेट है। शान्तो 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जाकिर हसन ने बांग्लादेश के लिए शतकीय पारी खेली। मैच के आखिरी दिन मैदान पर शाकिब और मेहदी हसन की जोड़ी बल्लेबाज़ी बांग्लादेश के लिए गेम की शुरुआत करेंगी। मेजबानों को मैच जीतने के लिए 241 रन बनाने हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें