मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को दिखाया गुस्सा, बॉल फेंककर बल्लेबाज़ को डराते आए नज़र; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jun 08 2023 16:31 IST
Mohammed Siraj

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके बाद स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंद पर फंसाकर आउट किया, लेकिन इससे पहले मैदान पर स्मिथ और मोहम्मद सिराज के बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को अटैक पर लगाया था। यहां स्टीव स्मिथ ने सिराज की गेंद पर एक के बाद एक दो लगातार चौके जड़ दिये।यहां सिराज तिलमिला गए। इसी बीच जब सिराज अपने ओवर की चौथी गेंद भागने दौड़े तभी स्मिथ अपनी क्रीज से हट गए और उन्होंने गेंदबाज़ को रुकने का इशारा किया। सिराज स्मिथ की हरकत से और भी ज्यादा गुस्सा हो गए जिसके बाद उन्होंने गेंद बल्लेबाज़ की तरफ फेंककर अपना गुस्सा दिखाया।

इतना ही नहीं, स्टीव स्मिथ ने जब गेंदबाज़ को अपनी समस्या बतानी चाही तब भी सिराज का गुस्सा ठंडा होता नज़र नहीं आया। यहां सिराज वापस लौटते समय भी स्टीव को कुछ बोलते नज़र आए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि क्रिकेट फैंस सिराज की हरकत पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलवाई और ट्रेविस हेड को 163 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेजा।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें