DSP सिराज के सामने नहीं चली Ollie Pope की हीरोगिरी, Oval टेस्ट में दो बार किया अरेस्ट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Aug 03 2025 17:38 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन रविवार, 3 जुलाई को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओली पोप (Ollie Pope) का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को इनिंग की तीसरी सफलता दिलाई। गौरतलब है कि उन्होंने द ओवल टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन को दोनों ही इनिंग में आउट किया है।

ये पूरी घटना इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 28वें ओवर में घटी जो कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज करने आए थे। इस ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने राउंड द विकेट से इंग्लिश कैप्टन ओली पोप को एक इनस्विंग बॉल डिलीवर करके फंसाया।

मोहम्मद सिराज की ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ अंदर को आई। ओली पोप इस गेंद के लिए तैयार नहीं थे, ऐसे में वो पूरी तरह दंग रह गए और गेंद सीधा उनके पैड से जा टकराई।

इसके बाद होना क्या था, पूरी टीम इंडिया ने LBW की अपील की जिसको देखते हुए अंपायर ने भी आउट का इशारा कर दिया। गौरतलब है कि ओली पोप ने खुद को बचाने के लिए DRS का भी इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बावजूद वो बच नहीं पाए। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ओली पोप के विकेट का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि द ओवल की दोनों ही इनिंग में मोहम्मद सिराज ने ही ओली पोप को LBW आउट किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर द ओवल टेस्ट की तो यहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी इनिंग में 3 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है। यहां से उन्हें ये मैच जीतने के लिए 210 रनों की जरूरत है, वहीं भारतीय टीम को 7 विकेट और चटकाने हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें