4D प्लेयर MS DHONI! अब नेट्स में बॉलिंग भी कर रहे हैं थाला; देखें VIDEO
MS Dhoni Bowling Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी बैटिंग, कीपिंग और कैप्टेंसी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन काफी कम लोगों को ही ये पता है कि धोनी को बॉलिंग करना भी काफी पसंद हैं। आलम ये है कि थाला सीएसके कैंप में भी नेट्स में बॉलिंग करते नज़र आए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वो खूब बॉलिंग प्रैक्टिस करते नज़र आए। अगर आप धोनी को बॉलिंग करता देख हैरान हैं तो आपको बता दें कि धोनी ने सिर्फ नेट्स में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बॉलिंग की है।
विकेटकीपर एमएस धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में एक विकेट भी दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में 36 बॉल यानी लगभग 6 ओवर गेंदबाज़ी की है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने लगभग 11 ओवर 67 बॉल गेंदबाज़ी की है। इतना ही नहीं, लिस्ट एक क्रिकेट में धोनी के नाम 2 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians के कैंप में हुई पटका-पटकी, आपस में भिड़े ईशान किशन और टिम डेविड; देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: क्या IPL 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे MS Dhoni? सुनिए माइकल हसी ने क्या कहा
IPL 2024 में धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो वो सीजन में काफी नीचे बैटिंग करते दिखे हैं, लेकिन बतौर फिनिशर उन्होंने काफी प्रभावित किया है। धोनी ने सुपर किंग्स के लिए सीजन में अब तक मैच फिनिश करते हुए 13 मैचों में 10 इनिंग खेलते हुए 60 बॉल में 136 रन ठोक हैं। इस दौरान धोनी की औसत 68 और स्ट्राइक रेट 226 की रही है। माही ने सीजन में 11 चौके और 12 छक्के जड़े हैं। आपको ये भी बता दें कि धोनी मसल टियर के साथ ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं।